Header Ads

test

Network Marketing Business Me Kamyabi Kyu Milti Hai: MLM Insan Ko Kya Kya Deti Hai




Network marketing कोई नया काम नही है, यह तो सदियों से चलता आ रहा है आप पूछेंगे कैसे : जैसे अगर हमे कोई Movie अच्छी लगती है तो हम बहुत से लोगो को Share करते है कि बहुत अच्छा movie है फिर जब आपके बात सुनकर कोई movie देखने जाता है तो इससे आपको फायदा मिले या न मिले film Producer की कमाई जरूर हो जाती है। ऐसे ही बहुत से काम है जो हम करते है लेकिन उसका फायदा कोई और ले जाता है।
           इसी बीच Network Marketing बिज़नेस की शुरुवात हुई, इस system में यदि आपकी सिफारिस या सलाह से कोई product बिकता है या आपसे Inspire होकर आपके बिज़नेस में जुड़ता है तो इससे आपको एक आय मिलती है। और इसके लिए कुछ नया करने की जरूरत नही है ,आपको वही काम करना है जो आप पहले करते आ रहे थे।
       पहले बुजुर्ग कहते थे " जितना मेहनत करोगे , उतना ही फल मिलेगा" उनके जमाने में यह बात सही थी ,लेकिन आज मेहनत कोई और करता है फल किसी और को मिलता है" लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग उस ठंडी हवा के झोंका की तरह है जिसमे आपको मेहनत के बदले मान, सम्मान, दौलत मिलता है।
Network marketing Business इंसान को क्या क्या देता है एक कामयाब इंसान बनने के लिए :india mlm tips in Hindi/ New Generation Business In India   
1. समय की आजादी:-


आज के इस भाग दौड़ की ज़िंदगी मे हम बहुत मुश्किल से अपने और अपने परिवार के लिए समय निकाल पाते है। इससे ज्यादा तकलीफ क्या होगी जिसके लिए हम कमा रहे है उसी के लिए time नही निकाल पा रहे है।
    मन मे एक सवाल गूंजता है , क्या ऐसी ही मशीनी ज़िन्दगी जीते - जीते एक दिन दुनिया छोड़ देंगे??
Network marketing system jiwan jine ka naya style isliye hai ,
Kyuki yah fir se aapko machine se insan bana deti hai .Yah aapko sansar ki sabse badi khusi "apne waqt ko apni ichanusar bitane ki aazadi deta hai"|

2. महाराजाओ सा सम्मान :-
इस बिज़नेस में हर कोई टाई लगाकर professional लगते है और जब आप काफी मेहनत के बाद आपके team खड़ी हो जाती है तब आप को वह ऊँचाई प्राप्त होती है। आप 1000 -2000 -5000 लोगो को लीड करते है ।
जब आप presentation में जाते है तो आपका फूलो से स्वागत किया जाता है। आपको सुनने के लिए भीड़ जमा हो जाती है। आपके leader में गजब का जोश देखने को मिलता है।
3. Income काम करने पर भी और न करने पर भी :



ऐसा कोई जॉब /बिज़नेस नही जो आपको ऐसा income देगा। एक डॉक्टर / वकील जिस दिन काम करेगा उसे उस दिन ही पैसा मिलेगा ,नही तो नही मिलेगा।लेकिन एक नेटवर्क मार्केटर अगर उसकी team 50 या 100 की है तो वह काम करे या न करे उसकी इनकम आती रहेगी क्योंकि उसकी टीम काम कर रही है।
4. बिना डिग्री / सर्टिफिकेट के भी पैसा कमाने का आफर देती है mlm
आज तो जॉब के मिलने के बारे में हर कोई जानता है कि कितनी मशकत करनी पड़ती है,फिर भी गारेंटी नही की जॉब मिल ही जाएगी।
लेकिन एक Mlm ही ऐसा रास्ता है जो न तो high सर्टिफिकेट मांगती है और नही एक्स्ट्रा टैलेंट ,बस दिल लगा के काम करने के लिए मेहनत मांगती है,और बदले में नाम पैसा इज़्ज़त देती है।
5. दुसरो का भविष्य संवारने का मौका :-

एक ऐसा बिज़नेस जहा न तो आपका कोई competitor है और न ही कोई lose होने का डर। इस बिज़नेस में आप बहुत लोगो की जिन्दगी बना देते है। क्योंकि जब आप इस बिज़नेस में उन्हें लाते है और जब उन्हें उम्मीद से ज्यादा मिलता है तो तो आपका आभार प्रकट करता है क्योंकि उसकी तरक्की आपके कारण हुई।
ऐसे ही कई चीजे है जो एक network marketing business se लोगो को मिलती है।