Header Ads

test

LAGHU UDYOG SMALL BUSINESS IDEA IN HINDI WITH LOW INVESTMENT HIGH PROIFT









LAGHU UDYOG SMALL BUSINESS IDEA IN HINDI WITH LOW INVESTMENT HIGH PROIFT.....अगर आप इन्टरनेट पर daily Business idea in hindi , कम पैसे लगाकर ज्यादा profit वाला business कैसे करे search कर रहे है, तो आप सही जगह पर है. इस पोस्ट मैं आपको 20 + BUSINESS IDEA के बारे में बताने जा रहा हूँ.आज के युवा जॉब करने से बेहतर खुद का स्टार्टअप करने का जोर दे रहे है, बहुत ऐसे startup है जो आज करोड़ो रूपये कमा रहे है.अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो यक़ीनन आप भी कुछ अलग करना चाहते है, अगर आप एक बेहतरीन business idea की तलाश में है तो ये पोस्ट आपकी business idea की तलाश कम कर सकती है.

" अगर आप एक ऐसा बिज़नस आईडिया
ढूंढ लेते है जिसे आप सोचना नही छोड़ पाते
तो शायद वो एक अच्छा आईडिया है , उसपर काम कारना शुरू कर दे,"

अगर आप एक नए बिज़नस मैन है तो आप कोई भी business करने से पहले बहुत सोचँगे , लेकिन मैं एक बात बता दूँ , अगर आप कोई भी business की शुरुवात करने वाले है तो आप सिर्फ एक perfect planing कीजिये. ज्यादा सोचने वाले कभी बिज़नस स्टार्ट भी नही कर पाते है।

" business में सफलता मायने नही रखती है ,
business में आप क्या गलती करते है और क्या सीखते है ये मायने रखते है. "

" अगर आप कोई गलती कर रहे है जिससे आप fail हो जा रहे है तो यह इस बात का साबुत है, की आप कामयाब होने  के लिए काम कर रहे है,जो गलतिया करने से डरते है वो life में कुछ नही कर पाते है."








BUSINESS IDEA IN HINDI: BUSINESS IDEA IN INDIA WITH LOW INVESTMENT HIGH PROFIT;
20+ BUSINESS IDEA LIST HINDI



SMALL SMALL BUSINESS IDEA WITH LOW INVESTMENT IN HINDI



     1.   Harble  Plant Business : - Long Term Business Idea Se Khub Paisa Kama Sakte Hai.

            

हर्बल प्लांट यानी ओषधीय पोधों का business
हर्बल प्लांट का business आज के समय में बड़ा और बेहतरीन business है. और इस business को स्टार्ट करने में आपको high Invest और मेहनत की जरुरत नही पड़ती है. और इस business में आप ज्यदा profit  भी कम सकते है.
       हर्बल product का demand खूब बढ़ रही है. आप खुद एक नजर इंडिया पर डाले तो पंतजलि , डाबर जैसे कई business है जिसे हर्बल प्लांट्स की जरुरत होती है.ऐसे में अगर एक बड़ा स्टार्टअप किया जाये तो बहुत ही profitable शाबित हो सकता है.

हर्बल पोधो का business क्यों सबसे profitable business है :

आज से कई साल पहले से ओषधीय पोधो का प्रयोग किया जा रहा है, और अब भी काफी डिमांडिंग हो गयी है.लेकिन परेशानी यह है की ऐसे पोधे मिलना बहुत ही मुश्किल हो गयी है. ऐसे में अगर लोग harble Podho का business करे .तो कम ही chance है की business में loss हो.

कितना समय लगेगा !! कितने लोग चाहिए !! कितनी 

कमाई होगी |

इस business को करने में आपको १ months  लग सकते है.ये पोधे बड़े होने में 2 -3  साल लग जाते है.



इसको करने के लिए आप अकेले भी कर सकते है.लेकिन other work करने के लिए मजदुर रख सकते है.

इसमें आप 2 एकड़ की जमीं में 5 – 7 लाख सालाना कमाई कर सकते है.







2 . CFL या LED BULB का business:- Ghar Me Hi 
  karne wala business


CFL या LED BULB  business Idea......
हवा पानी के बाद बिजली आज सबसे बड़ी जरुरत है और इतेफाक से इसकी कमी भि काफी है| बिजली बचाने के लिए कुछ साल से CFL बल्ब का इस्तेमाल बढ़ गया है.
    ऐसे में CFL business करना सबसे बड़ा फायदा का सौदा हो सकता है.

LED business में कैसे होगी कमाई !!

हर घर में बल्ब की जरुरत होती है, डोर टू डोर मार्केटिंग से मांग और मुनाफा कई गुना बढ़ा सकते है. घरो के अलावे आप electronic shop , मॉल , dipartmental Stores , shops में आप supply कर सकते है.

कितनी invest करना होगा !! कितना समय चाहिए !! कितने लोग चाहिए !! कितनी होगी कमाई

इस business को करने के लिए आपको 40 -50 हज़ार रूपये की जरुरत पड़ सकती है. इस काम को Start करने में आपको 15 दिन समय लग सकता है.

इस काम को करने में 5-6 लोगो की जरुरत पड़ सकती है.और अपने जरुरत के हिसाब से भी रख सकते है.

led bulb business से आप 30 – 40 हज़ार रूपये महिना कमा सकते है.और अगर आपने थोड़ी ज्यदा मेहनत और अच्छी लगन दिखाई तो आप अपनी आमदनी 70 – 90 हज़ार रुपये तक भी कमा सकते है.




3.   Poultry Farming Business Idea : Murgi Palan   
   Business
Poultry Farming Business Idea : Murgi Palan       Business

आपको लगता होगा की मुर्गी पालन business कोई ढंग का business नही है. जब आपको किसी से कहेंगे की मैं पोल्ट्री फार्म business करता हूँ तो आपको वो वैल्यू नही देगा. लेकिन आप एक स्टार्टअप के जरिये से करे तो यह business आपको करोड़पति बना देगा.
मैंने कई लोगो को भी देखा है. लेकिन इस business में risk भी बहुत है. आप जब भी इस business को स्टार्ट करे तो इसके साथ मछली , बतख, और सब्जी का भी खेती करे. इस business में आपको 2 साल लग सकते है. सिखने में लेकिन जब आप सीख जायंगे तो तीसरे साल से आप खूब कमाई कर सकते है.











4.   Travel Agency Business :

Travel Agency Business

Travel Agency Business ban ke laakho kaise 
kamaye....आपने तो travel agency के बारे में तो सुना 
ही होगा | रेल – बस और टेक्सी reaserve करने का business भी अच्छा फायदे वाला business है |

travel agency के बारे में जाने :-

इसके लिए आपको एक office की जरुरत पड़ती है |
travel agency इसके नाम से ही पता लग जाता है की 
एक travel agent का काम आपूर्तिकर्ता की और से सेवाओ और यात्रा सम्बंधित उत्पादों को बेचना.travel agency एक खुदरा business है , जिसमे आपूर्तिकर्ता की और से ग्राहकों को यात्रा से सम्बंधित उत्पाद और सेवा बेचीं जाती है,जैस एयरलाइन, कार किराये पर लेना , होटल,रेल 
,दर्शिनीय स्थल घूमना और छुतियों का पैकेज,जिसमें कई 
ऑफर्स दिए जाते है .और जब कोई उस कोई पैकेज को buy करता है,तो आपको इनकम होती है.

5.   Ice Cream business Idea











Ice Cream , गर्मियों में सबसे ज्यदा बिकने वाला 
product है, इसकी demand इतने ज्यदा होते है की आप 
इसके business से एक सीजन से लाखो तक कमा सकते है.

ICE Cream Business कहाँ करें !!

ice cream बनाना और बेचना का business एक अच्छा 
business आईडिया है, लेकिन इस काम को शुरू करने से पहले आपको यह ध्यान देना होगा की जिस एरिया में इसकी शुरुवात करने जा रहे है वहां बचों की जनसँख्या कितना है. जहाँ आपको शादी का भी आर्डर मिल जाये.जहाँ मेला लगता हो,

invest कितना होगा !! कितने लोग चहिये !! कमाई 
कितनी होगी

इस काम को स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 25 -40 हज़ार रूपये की जरुरत पड़ सकती है.इस काम को आप 2 लोगो के साथ कर सकते है.
आप इस काम से 20 – 30 हज़ार आराम से कमा सकते है , और अगर आप business बड़ा करते है तो आप 60 हजार तक भी कमा सकते है.



For U Only: 

Agar aapko kuch sawal hai to aap comment box me puch sakte hai.agar ayah post pasand aaya to share karna na bhule hai.

Read More:



No comments

AGAR AAPKA KOI SAWAL HAI TO COMMENT SE PUCH SAKTE HAI.