अगर आपमें है, ये Atitude तो कही भी बना सकते है अपना Career:
आज हर किसी को प्रशंसा ,सरहना , प्रसिद्ध और सुखद अहसास चाहता है, कुछ लोग इनके काबिल बन जाते है ,तो कुछ लोग इनके बारे में सोचते ही रह जाते है. इस काबिलियत को हासिल करनेवालो का पहनावा,स्टाइल जैसी सभी चीजें उन्हें अपने सपनो तक पहुचाने में हेल्प करता है, इसके लिए सबसे जरुरी होता है Body language.
BODY Language कैसे निखारे:-
Ads
1st: न सिर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी:-
यह हमेशा ध्यान रखे की आप कभी ,कही भी खड़े हों,सिर न झुकाये,सीधा रखें, सामने देखे,उसे संतुलित रखे. कुल मिलाकर आपको पूरा Fit और active होना चाहिए । कई बार ऐसा होता है कि office या आपसी बातचीत के दौरान इधर- उधर या नीचे देखने लग जाते है. इससे आपकेे प्रति नकारत्मकता को दिखाता है।
2nd: अपना काम पर करे Focus:-
Ads
काम चाहे आप कोई भी करो,उस पर पूरा फोकस करने की आदत आपको अपार सफलता दिला सकती है,जैसे अगर आप फ़ोन dial कर रहे है,तो उस पर गौर करे . खाना खा रहे है तो सिर्फ खाने पर conectarte करे मोबाइल या टीवी न देखे,क्योंकि अगर आप किसी एक काम को अच्छे से focus करते है तो यह आदत से बड़े बड़े काम को आसानी से पूरा कर सकते है।
3rd: Eye To Eye Contact With Smiley Face:-
बातचीत के दौरान सामनेवाले व्यक्ति के आँखों में आँखे डालकर बात करनी चाहिए और बात करते हुए हलके मुस्कान भी रखे.
अगर आप ऐसा नही करंगे तो सामने वाला को लगेगा कि आप उनकी बातों को पसंद नही कर रहे है। इसलिए यह आदत भी अपने अंदर develop करे। और ऐसा भी न हो आप बिना पलक झपकाये उन्हें ताकते रहे।
4th: हमेशा सधे Body के साथ दिखे:-
आगे की और झुका हुआ धड़ और फैला कर खड़ा होना आपकी Personlaty को नाकारात्मक पहचान देता है. ऐसा कभी न करे।
5th: समय पर पाबंद: Be On Time
हमें हमेशा समय पर पाबंद रहना चाहिए। यह सफलता की पहली सीढ़ी है।अगर हम समय का उपयोग नही करंगे तो सफलता हमें कभी हासिल नही होगी क्योंकि आज का जो समय बीत जायेगा ।यह समय दोबरा नही आयेगा,इसलिए समय पर पाबंध रहना चाहिए ।
Post a Comment