Boycott China Product : Iss Diwali Kharido Apne Logo Ka Saman
क्यों डर गए ना चीन भारत हमला कर दिया चीन के साथ पकिस्तान भी है। और कई देश भी है ।जो उनका साथ देने को तैयार है ।यह दरअसल फेक न्यूज़ है कि भारत पर हमला हुआ है ।लेकिन यह सच भी हो सकता है। क्यों चलिये जानते है |
यह post लिखने का मेरा मकसद सिर्फ इतना है ,कि आपको जागो,और सबको जगाओ जो बहुत जरुरी है। ।हर साल चीन हमारे देश से अरबों रुपए का बिजनेस करती है ।और हमारे देश को इससे कुछ लाभ नहीं होता । और आज चीन और पाकिस्तान हमें मिटाने की साजिश कर रहा है ।और हम हिंदुस्तानी चीन का साथ दे रहे हैं ।आज हम हिंदुस्तानी फिर से उन जाहिल चीन और पाकिस्तान के हाथों अपना वतन बेच रहे हैं ।आज फिर से हम गुलाम होने को तैयार है। आपको लग रहा होगा कि मैं मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं। लेकिन यह सिर्फ मेरा आवाज नही है या उन लोगों की भी आवाज है ।जो अपने वतन से प्यार करते हैं ।और जो सिर्फ अपने वतन के बनाए हुए समान और सेवाओ का प्रयोग करते हैं ।
एक नजर चीनी मिडिया पर डालते है।
चीनी मीडिया हमारे देश के बारे में कहती है ।कि ●इंडिया के लोगों को सिर्फ बोलना आता है वह करने में बहुत पीछे हैं ।
●भारतीय मेहनती नही सिर्फ हल्ला करने जानते है।
●भारतीय सामन नही कर सकता चीन के सामान का मुकाबला।
●भारत सिर्फ भोंक सकता है।
●चीन के सामने 10 दिन भी नही टिक सकता भारत।
वे इतना कुछ बोल देते हैं ।फिर भी हम उनके बनाये प्रोडक्ट को डेली यूज़ करते है। कितना शर्म की बात है।जो हमारी भारत माँ को गाली देके खुश हो रहा है और हम बेशर्मो के जैसे गाली सुन रहे है।
लेकिन अब नही !!
अब दिखाना होगा चीनी और पाकिस्तानियों को की बाप बाप होता है
"" चीन हो या पाकिस्तान अकेले संभालेगा हमारा हिंदुस्तान""
हमें याद करना होगा। उस समय की जब हमारा देश गुलाम था ।और महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस जिसे अनेक देशभक्त ने हमारे भारत को आजादी दिलाई ।हमें कसम खाना होगा उन शहीदों की जो हमारे लिए अपनी जान तक गवा दिये। हमें कसम है अपने वतन, अपने भारत माँ की लाज की ,हमें कसम है उन वीर जवान की जो आज सरहद पर सिर्फ हमारे लिए उन दुश्मनो से आँखों में आँखों डालकर खड़े है।उन्हें मिटटी में मिलाने की।
बस मदद चाहिए हमारे सेनिको को सिर्फ हम भारतवासी की
।क्या आप मदद करने को तैयार है ।
तो ये काम जरूर करे|

1. अबकी बार चीनी सामान को "NO" कहो यार।(जिस प्रोडक्ट पर Made In China लिखा हो उसे न ख़रीदे) और दुकानदार को यह सलाह दे की चीनी सामान न मंगाए।अगर उनके पास है तो उन्हें वापस कर दे)
2. फेसबुक/ व्हाट्सअप से अपने सेनिको का हिम्मत अफजाई करे।
3. Market में Made In India प्रोडक्ट का मांग करे।
4. ऐसा कोई उपाय करे जिससे चीन को लॉस हो।
5. हिन्दू मुस्लिम करते रहोगे तो चीन पाकिस्तान को इससे फायदा होगा। अपने देश के सलामती के लिए ये लड़ाई झगड़े बंद करो।और भाईचारे निभाओ।
6. Youtube/ facebook पर तरह तरह के "चीनी बॉयकॉट प्रोडक्ट " वीडियो वायरल करे।
7. गूगल में सर्च करे अधिकांश मोबाइल चीनी है उन्हें न ख़रीदे
Coolpad
Gfive
Gionee
Honor
Huawei
LeEco
Motorola
Lenovo
Ningbo Bird
OnePlus
Oppo
Smartisan
TCL Corporation
Technology Happy Life
Vivo
Vsun
Wasam
Xiaomi
Zopo
8. दिवाली में चाइना हमारे देश से 15000 करोड़ का बिजनेस करती है यह पूरा लाभ चाइना ले जाती है और हमें कुछ नहीं मिलता इसलिए हम लोगों को चाहिए। कि सभी परिवारों में भारत के बनाए हुए ब्रांड प्रोडक्ट बिके जिससे हमारे देश का पैसा हमारे देश में ही रहे।
9. डॉकलाम में हुए तनाव के बाद पाकिस्तान और चाइना के बीच रिस्ते मजबूत हो रहे हैं।लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के एक फैसले से चीन अपना कदम वापस ले लिए।
चीन का सबसे ज्यादा कारोबार इंडिया से होता है और नरेंद्र मोदी ने कई प्रोडक्ट पर बैन लगा दिया है।
9. ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ,क्योंकि हम भारतीय सिर्फ बोलते नही करके दिखाते है।
जय हिंद
I LOVE MY INDIA.
I PROUD TO BE INDIAN.
Share
Post a Comment