India Me Aasani se Job Kaise Kare
India में आसानी से Job कैसे करे , job करने के कोन कोन से मौके है।
बेरोजगार हम नही, बेरोजगार हमारी सोच है। जो हमें आगे बढ़ने नही देती:- ।
भारत में ज्यादातर लोग बेरोजगार है।उनके पास करने करने को कुछ नही है। कभी कभी काम मिलता है , उसी से घर चल जाता है। अधिकांश युवा का यही हाल है। सरकारी जॉब / प्राइवेट जॉब के चकर में 30 साल ऐसे ही बीत जाते है। फिर घर से शादी का दबाव के कारण शादी भी कर लेते है। एक प्रॉब्लम से दूसरा प्रबल्म स्टार्ट हो जाती है।
जिसके कारण लोगो को financial support नही मिल पाता है। जिसके कारण उनका पूरा परिवार निम्न स्तरीय में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो जाते है।
जिसके कारण लोगो को financial support नही मिल पाता है। जिसके कारण उनका पूरा परिवार निम्न स्तरीय में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो जाते है।
आज मैं इस पोस्ट में बताऊंगा की इंडिया में आपके पास कई ऐसे मौके है जिसे आप करके अच्छा पैसा कमा सकते है। सभी टिप्स में किसी एक को भी अगर आप फॉलो करते है , तो यकीनन आप monthly 10000- 15000 रुपए तक कमा सकते हैं |
1. Gurukul :-Gurukul Ke Pass Hai JOb's Ka Bhandar |
गुरुकुल एक संस्था है। जो भारत सरकार के दुवारा चलता है। गुरुकुल में 3 महीना की फ्री ट्रेंनिंग के बाद गवर्नमेंट आपको निश्चित Job देने का gurrenty लेता है। और कई लोग इस संस्था से जुड़कर Job करके पैसा कमा भी रहे है।
Gurukul में traning किस चीज की दी जाती है:-
गुरुकुल में आपको आईटीआई के अंतर्गत कोर्स कराये जाते है । जैसे electrician , Plumber , Construction etc.
Traning आप अपने शहर के नजदीकी गुरुकुल संस्था से कर सकते है। इस ट्रेंनिंग के दौरान आपका रहना , खाना सब फ्री रहेगा।
Gurukul Se Job Kaha Aur Kitne Dino Me Milega:-
गुरुकुल से तीन महीने की ट्रेनिंग लेने के बाद । कई बड़ी कंपनियां गुरुकुल से Contact करके interview करवाती है। अधिकांस tranee interview में पास हो जाते है।
Interview में पास होने के बाद कंपनी आपको देश या विदेश भेजने का ऑफर देती है। आज गुरुकुल से कई लोग 2 साल का विदेश में जॉब करके अपना experiance लेके भारत में 20000 -25000 तक का जॉब कर रहे है।
( जो इंडिया में जॉब करना चाहते है । उनका placement में देरी हो सकती है।क्योंकि यहाँ opertunity बहुत कम है। और विदेश में आप india की ही कंपनी में काम करंगे वहाँ काम करने वाले भी indian मिलेंगे इसलिए डरने की जरूरत नही है।)
3 महीना की traning और जॉब में आने वाले खर्चे नाबार्ड के तरफ से ₹ 20000 /- तक मिलेगा।यह आपको जॉब के दौरान मिलेगा। लेकिन जब आप कामना शुरू कर देंगे तो नाबार्ड को लौटना होगा।
विदेश जाने के लिए आपको खुद से पासपोर्ट बनाना होगा। visa कंपनी देगी। विदेश जाने में आपको 18000/- तक खर्च आते है। इसलिए नाबार्ड आर्थिक सहायता के लिए 20000/- तक help करती है।
गुरुकुल की और अधिक जानकारी के लिए मुझे आप कॉल कर सकते है । या व्हाट्सअप में अपना आधार कार्ड,फोटो और नाम नंबर के साथ संपर्क करे। मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा।
Contact no :- 8409720532, 7004428011
2.skill india :-
आप कही भी काम ढूंढने जाओ !! सब जगह आपकी talent देखा जाता है। अगर आपमें कुछ talent नही है तो एक बात जान लीजिए । आप जीवन में कुछ नही कर सकते है। लेकिन भगवान हर किसी को कीच न कुछ telent दिया है जिससे वह अपना नाम ,पहचान बना सकता है।
अगर आप अपने करियर या जॉब को लेकर tension में है तो प्रधानमंत्री के स्किम से जुड़े जो अभी पुरे भारत में Skill India के नाम से चल रही है। यहाँ आपको कई तरह के कोर्स करने की मौका मिलता है। वो भी रहना,खाना ,रजिस्ट्रेशन फ्री । यह skim से आप कोई भी कोर्स करके ₹10000 - 20000/- तक आसानी से कमा सकते है।
इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको अपने शहर के स्किल इंडिया ऑफिस में जाके पता कर सकते है।
3.data entry जॉब करे बिना इन्वेस्टमेंट के और monthly 10000/-कमाये।
जिस person का दिलचस्पी कंप्यूटर में है। अगर किसी की टाइपिंग स्पीड 30WPM है ।तो आसानी से इससे 10000/- से भी ज्यादा कमा सकता है। आपको कई ऑनलाइन वेबसाइट मिल जायँगी जिसे आप अपने घर में ही कर सकते है। लवकिन इसके लिए आपके पास internet और laptop होना जरुरी हो जाता है।
( नोट:- data entry जॉब के लिए कोई fee नही लगती है । अगर कोई security money को लेकर पैसा मांगे तो वह fake है। )
4. Computer course करके भी आप 10000/-तक income कर सकते है।
कंप्यूटर कोर्स में जैसे :- Photoshop, tally, coral draw, ms word & ms excel & ms power point , typing , web design जैसे किसी एक भी course को आप अच्छे से करते है। तो आप यकीनन 15000/- तक इनकम कर सकते है।
5. Poultry farming गवर्नमेंट fund से करके पैसा कमाये ।
Sarkar बिज़नस को बढ़ाने के लिए कई तरह का fund दे रही है। अगर आपका interest बिज़नस में है तो sarkar से लोन लेकर काम कर सकते है। यह बिज़नस जितना large में होगा ।फायदा भी उतना होगा। पोल्ट्री फार्मिंग बिज़नस में आप monthly 20000- 30000 रुपए तक कमा सकते है।
7. Sales की जॉब हर किसी बड़े- छोटे कंपनी देने को तैयार रहती है|
आज सेल्स की जॉब को सबसे बेकार समझा जाता है | लेकिन इसमें जो ताकत है आप विश्वाश नही कर सकते है। सेल्स से ही दुनिया में लोग करोड़पति बन रहे है।
Ex : बिल गेट्स दुनिया का अमीर आदमी इसलिए है क्योंकि वह अपनी स्किल को sell कर रहा है।
सलमान खान,अक्षय कुमार आज पॉपुलर इसलिए क्योंकि वे अपनी कला को sell कर रहे है।
इसलिए अगर हम ये कहे की अगर आप सच में कुछ महान काम करना चाहते हो तो इस फील्ड में लग जाये । जहाँ कही मौका मिले | लेकिन एक बात का ध्यान रखे आप 1 या 2 साल से ज्यादा सेल्स का काम करने के बाद आपको कही भी सेल्स मैनेजर की जॉब के लिए 25000/- तक आराम से मिल जायेगा।
इसलिए अगर हम ये कहे की अगर आप सच में कुछ महान काम करना चाहते हो तो इस फील्ड में लग जाये । जहाँ कही मौका मिले | लेकिन एक बात का ध्यान रखे आप 1 या 2 साल से ज्यादा सेल्स का काम करने के बाद आपको कही भी सेल्स मैनेजर की जॉब के लिए 25000/- तक आराम से मिल जायेगा।
8. Online kamane के कई है मौके !
मैंने इसपर कई पोस्ट लिख चुका हूँ आप इसे पढ़ ले।
1. अगर आपमें कुछ नया लिखने की कला है और patiance रख सकते है तो आपको bloging करनी चाहिए ।
Online paisa kamaye
2. अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन है। और आपके दिमाग में कई शैतानी आईडिया आते रहते है जिसे आप दूसरा को शेयर करना चाहते है। तो आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है।
* youtube से पैसा कैसे कमाये।
* youtube से पैसा कैसे कमाये।
3. Affiliate marketing से पैसा कमा सकते है।
4. Ucnews , newshunt, newsdog जैसे न्यूज़ एप्प में news लिख कर पैसा कमा सकते है।
AGAR AAPKO YAH POST ACCHI LAGI HO TO APNE DOSTO KO JARUR SHARE KARE.SAYAD APKI HELP SE KISI KO KUCH NAYA IDEA AA JAYE.AUR WAH APNA CAREER BANA LE.
Post a Comment