Pyar तलाशने में मदद करेंगे यह ऐप्स: Breakup के बाद कैसे अपना मन बहलाये।
आज के जमाने में प्यार तलाशना आसान नहीं है ।कोई दोस्ती को प्यार समझ बैठता है । तो कोई आकर्षण को. प्यार में धोखे भी खूब मिलते है | ऐसा भी होता है कि हम किसी को परपोज करते हैं ।और पता चलता है कि वह पहले से ही किसी और को चाहता है . ऐसी सारी परिस्थितियों से आपको बचा सकते हैं कुछ एप्स .
इन ऐप के जरिए आप अपना प्यार तलाश सकते हैं। दिल टूटा है ? प्यार ढूंढ रहे हैं ? ऐसे समय में आपका स्मार्टफोन या लैपटॉप आपके काम आ सकता है । आज कई ऐप और वेबसाइट हैं । जो किसी खास की तलाश में जुटे आशिकों के लिए ही बने हैं।
तकनीक के इस युग में कई नए खिलाडी दिल की जमीन पर फायदे का बिजनेस खड़ा कर रहे है. इन बिजनेस का जोर लोगों को सच्चा साथी खोजने या ब्रेकअप से उभरने में मदद करना है .
ऑनलाइन अपना प्यार कैसे पाएं: ब्रेकअप के बाद अपना मन कैसे बहलाये। लव टिप्स हिंदी
1. क्रश एप्प से पाये अपना सच्चा प्यार :
2014 वैलेंटाइंस डे पर लांच हुए एप्स crush के को-फाउंडर रजत राव का कहना है । कि उन्हें यह ऐप लाने की प्रेरणा अपने ही अनुभवों से मिली | राव का कहना है , कि अपने दोस्तों से इनकी पहचान वाली लड़कियों से मुलाकात कराने को कहना बेहद मुश्किल होता था। crush में यूजर अपनी सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल के जरिए लॉगइन कर सकते हैं|
2. ट्रूली मेडली एप्प है लवर्स के लिए खास:
इस की स्थापना हितेश ढींगरा ने 2012 में की थी जो एक अल्गोरीदम के जरिए लोगों को मैच करता है . इसके सेफ्टी फीचर में इससे कोई ऐसा शख्स नहीं जुड़ सकता, जिसका facebook स्टेटस मैरिड हो | और जिसके 50 से कम फ्रेंड हो । इस साइट से अब तक 5000 लोग जुड़े चुके हैं
Visit : Truly medly
3. Breakup online.com : टूटे दिलो को संभालता
ब्रेकअप हेल्पलाइन डॉट कॉम एक ऐसी हेल्पलाइन है। जो टूटे दिलवालों के लिए कई सेवाएं मुहैया कराती है। इसमें ऐसे दिलजलो को फूल गिफ्ट और नोट भेजना फिल्मों के टिकट दिलाना शामिल है | साथ ही इसमें दिन भर बात करने के लिए एक शक्स की भी सर्विस मिलती है |
ब्रेकअप से गुजर रहे अंकित अनुभव को जब गम बांटने को कोई नहीं मिला तो उन्हें यह सर्विस शुरू करने का आईडिया आया |
ब्रेकअप से गुजर रहे अंकित अनुभव को जब गम बांटने को कोई नहीं मिला तो उन्हें यह सर्विस शुरू करने का आईडिया आया |
Breakuponline.com
4. टिंडर से अपना मनचाहा साथी ढूंढो:
टिंडर में लोग सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल के जरिए लॉगइन करते हैं । कैलिफोर्निया के जस्टिन मटिन और सॉन रेड का यह ऐप सिंगल को100 किलोमीटर के दायरे में साथी खोजने में मदर करता है | अगर दो लोग एक दूसरे के प्रति रुचि दिखाते हैं ।तो यह एक दोनों मुलाक़ात करा देता है|
5. FastMeet : Chat, Dating,Love से अपनी पसंद की वाली से dating करो:-
यदि आप एक और एकल खोजना चाहते हैं, जो आपके लिए एकदम सही मैच होगा, तो इस एप के माध्यम से ऑनलाइन करें। एक लड़की या एक लड़का, आप की तलाश में हैं, fast meet आपकी आवश्यकताओं को पूरी तरह से संतुष्ट करता है . अगर आप चाहें तो साधारण चैट से शादी के लिए भी कह सकते है।
Post a Comment