Land Development Bank में मौका फील्ड अफसर बनने का: Best Career Tips In Hindi
Graduation कम्पलीट हो गया ,अब क्या करे जो जल्दी जॉब मिल सके हर कोई यही फ़िराक में रहता है,तो आज में एक ऐसे जॉब वैकेंसी के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आपको एक अच्छा करियर दे सकता है।और कोई भी जॉब पाने के लायक बन सकता है।
शैक्षणिकयोग्यता क्या होना चाहिए:-Qualification Kya Hona Jaruri Hai.
किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलज या संसथान से किसी भी संकाय में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके उमीदवार इनमें भर सकते है।
आयु सीमा क्या होगी
आवेदक का न्यनतम आयु 21 वर्षऔर अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है
वेतन कितना होगा :-
14000 - 20000 हज़ार का वेतन दिया जायेगा।
चयन कैसे होगा:-
इसमें चयन होने के लिए कैंडिडेट को लिखित एग्जाम व इंटरव्यू या फिर शार्ट राइटिंग स्किल टेस्ट में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. एग्जाम में पास होने के बाद इंटरव्यू फिर शार्ट राइटिंग स्किल टेस्ट देना होगा।
एग्जाम पैटर्न को समझे:-
लिखित एग्जाम में 100 अंक निर्धारित किये गए है,जिसमें इंग्लिश भाषा के 25 प्रश्न , कॉन्टिटी स्कील के 25 प्रश्न , तर्क करने की छमता के 25 प्रश्न , जनरल अवेर्नेस और कंप्यूटर ज्ञान के 25 प्रश्न पूछे जायँगे. प्रश्न पत्र इंग्लिश में होगा। जिसे हल करने के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा।
लिखित एग्जाम में 100 अंक निर्धारित किये गए है,जिसमें इंग्लिश भाषा के 25 प्रश्न , कॉन्टिटी स्कील के 25 प्रश्न , तर्क करने की छमता के 25 प्रश्न , जनरल अवेर्नेस और कंप्यूटर ज्ञान के 25 प्रश्न पूछे जायँगे. प्रश्न पत्र इंग्लिश में होगा। जिसे हल करने के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा।
Post a Comment