Sports में है इंटरेस्ट तो Sports Management का Course करके अपने सपनो को करो साकार
बढे बढे खेल आयोजन जैसे इंडियन प्रीमियर लीग,होकी इंडिया लीग,आदि ने खिलाडियों को आगे बढ़ने का न सिर्फ मौका दिया है,बल्कि उनके लिए योगदान है जो कुछ अलग करना चाहते है .आज लोग खेल खेल में अपना करियर बना रहे है, तो आप पीछे न रहे.
कब और किसे मिलता है दाखिला
:-
स्पोर्ट्स कोर्स में किसी
में भी ज्वाइन करने के लिए स्नातक होना जरुरी है, अगर कोई मान्यता प्राप्त संस्थान
से फिजिकल एजुकेशन में स्नातक किया है तो उसे मौका मिल सकता है,
प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान:-
· साईं नेशनल स्पोर्ट्स,नयी
delhi
· लक्ष्मीबाई नेशनल
इंस्टिट्यूट और फिजिकल एजुकेशन, ग्यालियर(www.inipe.gov.in)
कोन सा क्वालिटी
होना जरुरी है आपमें:
इसमें सफल होने के लिए पढाई
के साथ साथ कई अन्य गुणों का होना जरुरी है, जैसे छात्र में
परिश्रमी,दृढ़निश्चयी,हर तरह के खेलो के प्रति रूचि,तुरंत निर्णय लेने की छमता
,अच्छी नेटवर्किंग स्किल,लीडरशिप क्वालिटी,खोजी मानशिकता और किसी को भी खुश करने
का कोसल होना जरुरी है.
कब और कहा मिलेगा
जॉब :-
इसमें जायदातर जॉब मीडिया हाउस,स्पोर्ट्स सेण्टर,क्लब,होटल,रिजोर्ट,कोचिंग सेण्टर में मिलते है.अच्छी तरह कोर्स करने के बाद स्पोर्ट्स मैनेजमेंट,स्पोर्ट्स मार्केटिंग, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट सप्लाईर, साईंकोलोजिस्ट, स्पोर्ट्स एजेंट , स्पोर्ट्स लो के रूप में जॉब मिलता है .अगर आप अधिक जानते है तो गवर्नमेंट सेक्टर,एंटरप्राइज या प्राइवेट सेक्टर में अवसर मिलता है.
इसमें जायदातर जॉब मीडिया हाउस,स्पोर्ट्स सेण्टर,क्लब,होटल,रिजोर्ट,कोचिंग सेण्टर में मिलते है.अच्छी तरह कोर्स करने के बाद स्पोर्ट्स मैनेजमेंट,स्पोर्ट्स मार्केटिंग, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट सप्लाईर, साईंकोलोजिस्ट, स्पोर्ट्स एजेंट , स्पोर्ट्स लो के रूप में जॉब मिलता है .अगर आप अधिक जानते है तो गवर्नमेंट सेक्टर,एंटरप्राइज या प्राइवेट सेक्टर में अवसर मिलता है.
कितनी सैलरी होगी :-
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के छेत्र में सैलरी काफी कुछ प्रोफेशनल पर
निर्भर करता है.लेकिन सुरु में 25-30 हज़ार आसानी से मिल जाते है.और २-3 साल के
अनुभव के बाद 40-50 हज़ार रूपए मिल जाता है.
Post a Comment