Header Ads

test

क्या आपका बिज़नस/ जॉब आने वाले समय के लिए सिक्योर है: Future में नेटवर्क मार्केटिंग का माहौल कैसा होगा


पिछले 20 सालों में वर्ल्ड में आर्थिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण थे। क्योंकि आज के इस टेक्नोलॉजी और वैश्वीकरण ने बिज़नस के तौर तरीके ही बदल दिए।
        इस परिवर्तन से कुछ का लाभ हुवा तो कुछ का नुकशान । भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में तकनीक समृद्धि की वजह से रोजगार काम होने लगे,लाखो लोगो की जॉब दाँव पर लग गए। क्योंकि एक मशीन ने बहुत लोगो को कार्य करके टाइम और पैसा दोनों जो बचा लेता था।

              लेकिन इसके दर्दनाक उदाहरण भी हमारे सामने आये। जैसे की :-



* बहुत सी टेक्सटाइल मील बंद हुयी और लाखों कार्मिक बेरोजगार हो गए।
* कोका कोला और पेप्सी जैसे बहुराषटीय कंपनी के आने से भारतीय कंपनियो को या तो उनमें विलय होना पड़ा या उसे बंद करना पढ़ा।
* विदेसी डेवेलोप वाहन निर्माताओ ने देश में आने से देसी दोपहियो से लेकर चारपहियो को बंद के कगार पर ला दिया।
* सस्ते मोबाइल फ़ोन और इनकी बेतहासा बिक्री ने हज़ारो पब्लिक टेलीफोन बूथों पर ताला लगा दिया।

हर दिन हर पल किसी छैत्र में एक नयी टेक्नोलॉजी पैदा होती है और एक नया अविष्कार होता है और उसी के साथ एक पुराणी तकनीक को अलविदा कह दिया जाता है। और अफ़सोस  साथ ही दाव लग जाता है उस उधोग में काम कर रहे करोडो लोग की तक़दीर।

       हममे से कोई नही कह सकता कि बड़ी लगत और मशीने लगाकर हम जो बिज़नस कर रहे है,वह कितने दिनों तक चलेगा। हम पूरी ताकत झोंकक्र जिस उद्योग के साथ अपना फ्यूचर जोड़ रहे है, उस उद्योग का भविष्य क्या होगा।

     
         

एक सरकारी फरमान करोडो लोगो की रोजगार छीन सकती है। वह रोजगार जिसके  दम पर बेटियां की सादी के सपने संजोये है,वह रोजगार ज्जिसके दम पर बच्चो को अच्छी पढाई की सोच रहे है,वह रोजगार जिसके दुवारा खुद का घर और एक खुशहाल परिवार की कल्पना की जा रही है, सोचिये , वह रोजगार आपका अपना नही है। वो तो किसी के रहमो कर्म पर है।अगर वो उसे बंद कर दे तो आप क्या करंगे,कहा जायँगे।
          अगर आप अपना बिज़नस/जॉब कर रहे है तो क्या वह बिज़नस/जॉब आपको इतनी आय दे सकता है कि आप अपने आवश्यकताओ को पूरा कर लेंगे। फ्यूचर प्रोब्लेम्स,बैंक बैलेंस,नाम पहचान ।

अरे एक दिन ऐसा आएगा की बैंक में पैसा राखने के लिए भी पैसा देना पड़ेगा।तब कहा जाओगे।

                       कब होगा लाइफ सिक्योर


अदि आपका बिज़नस इस गलाकाट कॉम्पिटिशन, घटती मार्जिन के बीच सिक्योर है ,अगर आपके आय आने वाले दिनों में लगतार बढ़ने वाले है,अदि आपके पास आपके परिवार के साथ ख़ुशी बाटने का समय है तो आप खुशनसीब है,इस जमाने को आप सूट कर रहे हो।
     लेकिन अगर आपके पास ऐसा कोई उपाय नही है जिससे आप अपना लाइफ डिपेंड कर सकते है,अगर आप अपने फ्यूचर के प्रति सीरियस है तो एक  अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव आपके सामने है।
क्योंकि आपको दूसरे बिज़नस के जैसे खूब इन्वेस्टमेंट और एम्प्लॉय नही लगते यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आपकी आस्था,दृढ़ निश्चय ,लगातार प्रयास और ज़ुन्नुन चाहिए।

" यह मत सोचना की यह आसान और शॉटकट तरीका है,पैसा कमाने का कठिन रास्ता है,
लेकिन इसकी खाशियत यह है कि इसके दरवाजे सबके लिए खुले है। "