Header Ads

test

कोल्ड स्टोरेज का बिज़नस कैसे करके Monthly लाखो कमाये

Agar aap kam paise me business karne ki soch rahe hai.agar aap business kar success pana chahte hai. bussiness suru karne se pahle  sab business plan aache se kar le.taki apke customer kbhi kam na ho.aur aap jyda jyda profit kama sake
     To ab jante hai kaise cold storage ka business apne sahar me kar sakte hai.




जैसा की हम देख रहे है आज कल फ़ूड रिटेल कंपनीयो का बिज़नस भी इस और बढ़ रहे है।

अगर आप निवेश करना चाहते है तो कोल्ड स्टोरज का बिज़नस में बहुत फायदा कमा सकते है
     
          कितना  
Investment और कितना subsidy मिलेगा

वैसे तो ये स्टोर 5 हज़ार टन capesity के होते है,और इसका पूरा लागत 3 करोड़ रुपये आता है,लेकिन नेशनल बागवानी बोर्ड इस पर 40% मतलब 1 करोड़ 20 लाख की subsidy देता है।

                 कोल्ड  स्टोर कैसे खोले।

s

स्टोर खोलने के लिए सबसे पहले आपको प्रोजेक्ट बनाना होगा,उसके बाद बैंक से लोन लेना होगा। जो supplier होगा उससे कूलिंग प्लांट और निर्माण की लागत भी जननी होगी।
बैंक से लोन मिलने के बाद NHB में subsidy के लिए आवेदन देना होगा स्टोर बन जाने के बाद NHB 50 % सब्सिडी देता है,बाकि 50% सब्सिडी की रकम कोल्ड स्टोरज तैयार होने के बाद दी जाती है,5 हज़ार टन की capesity वाले स्टोर में कोल्ड स्टोर के लिए Cooling Plant  पर 60 लाख तक खर्च आता है,

    कोल्ड स्टोरेज स्टार्ट करने के लिए कौन सी कंपनी से संपर्क करे।

कैरियर, वळको इंजीनियर , मेट्रो रेफ्रीजरेशन , ब्राइट स्टार  एयरकॉन् कंपनीया कूलिंग प्लांट तैयार करती है।

Cold Storage बनाने के लिए जगह का चुनाव कैसे करे। और किनसे अनुमति ले।



शहर में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने के लिए राज्य के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है।
अगर स्टोर रेल लाइन के किनारे है तो रेल विभाग से और अगर सड़क के किनारे है तो PWD se अनुमति ले।

Agar ek Bar anumati mill jaye to iss business se mahino me laakho kamaye ja sakte hai,