2018 New Year Me Apne Life Ko Khushnuma Kaise Banaye: Happy New Year Motivation tips
जिंदगी हमें एक बार मिलती है, तो क्यों हम प्यारी सी जिंदगी को बोझिल तरीके से
जी कर उसकी खूबसूरती को ख़राब करें।
अगर आप चाहते है आपकी लाइफ भी हो मजेदार तो अपने लाइफ में करे ये बदलाव ।
1.जिंदगी न मिलेगी दोबारा:-
Zindagi का हर पल खास होता है,उसे हमेशा ऐसे जीना चाहिए की वह पल आपकी लाइफ का
आखिरी पल हो,जिंदगी में बहुत बार खूबसूरत पल आते है लेकिन अपनी बेवकूफी के
वजह से हम उसे जी नहीं पते है।इसलिए आज से अपने आप से वादा करे की वक़्त बेवक़्त
खुशी मानने का मौका नही छोड़ेंगे।
2.गलतिया याद रखें:-
आप अपने लाइफ में जाने अनजाने वहुत गलतिय करते है पर हमेशा यह कोसिस करे की आप
उनसे कुछ सीखे,क्योंकि लाइफ में की गयी हर गलती से हम कुछ न कुछ जरूर सिख सकते
है,जो आपके लाइफ को खुशाल बनादेगा ।
3.Har Pal Yaha jee Bhar Jiyo:-
आपने यह गाना तो सुना ही होगा "हर पल यहाँ जी भर जियो कल हो न हो" लाइफ में
कभी भी कुछ भी हो सकता है तो क्यों न हम लाइफ के हर पल को जी भर के जीये ,ये
बात पढ़ना और जानना कोई बड़ी बात नही लेकिन जब वक़्त आता है तो सब भूल जाते
है,इसलिए आज अभी संकल्प ले की हर पल में खुश रहेंगे।
4.बीते हुए बुरे लम्हो को भूल जाये:-
लाइफ में हमें कभी ऐसे बुरे वक़्त आते है की हम भूले भूल नही पाते है,लेकिन
आपके साथ चाहे कुछ भी होवे हो आपको अपने आगे की लाइफ को देखने के लिए उनको
भूलना ही होगा,बीती बातो को याद करने से दर्द और दुःख के साथ साथ प्रेजेंट
फ्यूचर सब बर्बाद हो जायेगा।
5.Har Pal Khushi Talash:-
जब आप जिंदगी में मौज को तलाशना शुरू करेंगे तो पाएंगे कि यह हर पल आपको
रोमांचित करती है। अगर ऐसा लग रहा है कि आप जिंदगी को काट रहे हैं तो रुकिए और
अपने किसी भी एक दिन को उलट-पलटकर दीजिए जिंदगी बहुत रोमांचक नजर आएगी।
6.Badalo Hi Zindagi Hai:-
बहुत छोटे-छोटे से बदलावों के जरिए आप जिंदगी में रंग भर सकते हैं। बस एक दिन
अपने रूटीन को तोड़ने की कोशिश कीजिए और फिर देखिए कि आपके चारों तरफ बहुत सी
चीजें हैं जो आपके लिए खुशी और रोमांच की वजह बन सकती हैं। यही तो जिंदगी का
मजा है।
7.सुबह को बदल दें:
रोज सुबह एक ही जैसी दिनचर्या से बाहर निकलें और कुछ नया आजमाएं। किसी दिन
थोड़ा जल्दी उठें और दिन का नाश्ता बाहर करें, ऐसी जगह जो नई हो।
8.युवाओं के बीच वक्त बिताएं :
जब आप युवाओं के किसी समूह के साथ जुड़ जाते हैं तो उसी ऊर्जा को जीने लगते हैं
जो उन युवाओं में है। अपने दिन की शुरुआत उनके साथ करें।
9.मोबाइल गैजेट से दूरी :
एक दिन अपने मोबाइल फोन को बंद करके घर पर रख दें और आप देखेंगे कि अब जिंदगी
में किसी और का दखल नहीं है।
10.नई हेयरकट या मसाज:
किसी दिन सलून में नई हेयरकट कराएं या फिर बिलकुल नई तरह का मसाज लें और यह
आपको तरोताजा महसूस करने में बहुत मदद करेगा।
11.कुछ लोगों को चौंकाएं:
किसी दिन पुराने मित्रों या परिजनों के यहां किसी गिफ्ट के साथ पहुंच जाएं और
उन्हें एक सरप्राइज दें
12.बच्चों के खिलौनों को देखें :
छोटे बच्चों के खिलौनों को देखने से आपको निश्चित ही रचनात्मक विचार मिलेंगे।
बच्चे इन्हीं से तो अपने लिए कुछ नया करने का विचार पाते हैं।
13.रास्ते में नई चीजें देखें :
अपने काम पर जाते हुए रास्ते में काम के बारे में बिलकुल न सोचें। रास्ते में
मिलने वाले ठेलों, गाड़ियों और मौसम को महसूस करें।
14.थोड़ा डांस थोड़ा पार्टी करे :
दोस्तों के साथ, अकेले में या किसी भी पार्टी में डांस करने का मौका अगर मिलता
है तो बिलकुल न शरमाएं। याद रखें कि आप तनाव और चिंता के साथ डांस नहीं कर
सकते और अगर डांस करते हैं तो चिंता और तनाव नहीं रहेगा।
Post a Comment